सीवान के गुठनी में पुलिस ने यूपी जा रहे अवैध बालू लदे सात ट्रकों को किया जब्त
जनार्दन ओझा
सीवान के गुठनी में मंगलवार की रात स्थानीय पुलिस ने सिरकलपुर चेकपोस्ट पर अवैध रूप से बिहार से यूपी ले जा रहे सात ट्रकों को बालू सहित बरामद कर किया. हालाँकि एक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा वहीं बाकी छः ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Read Also :
बताया जाता है कि गिरफ्तार चालकों में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स निवासी बिनोद रॉय, डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव निवासी मुकेश रॉय, बहरमरार गाँव के मोहर लाल रॉय, पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया चितवानपुर गाँव निवासी सुरेंद्र यादव, यूपी के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के निरकापुर गाँव के सुरेश कुमार और घोषी थाना के गोधना गाँव के राम प्यारे यादव हैं. वहीं गुठनी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार बालू के अवैध तस्करी को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी चालको को जेल भेज दिया गया.
वहीं रोज-रोज गुठनी पुलिस द्वारा अवैध रूप यूपी में तस्करी को जा रहे बालू लदे ट्रको को जब्त कर थाने के सामने गुठनी बाजार की मुख्य सड़क पर खड़ा करने से आवागमन बाधित हो गया है. एक तो पहले से ही गुठनी चौराहे से बाजार तक जाने वाली सड़क पतली है. सिंगल रोड होने के कारण दो गाड़ियों का एक साथ क्रास करने में भी परेशानी होती है. वहीं पिछले तीन दिनों में लगभग एक दर्जन ट्रकों की बरामदगी से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति उतपन्न हो गयी है. उसपर लगातार बारिश होने से सड़क के किनारे कीचड़ भी हो गया है. लेकिन, अभी ट्रकों को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारीयो के आदेश से ट्रकों को पकड़ा जा रहा है. बाकी कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप होगी.
Comments are closed.