मोतिहारी : एएसपी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की गिरफ्तारी का दिया आदेश, लोस चुनाव में मारपीट का आरोप
एम के सिंह
बिहार की सबसे बड़ी सियासी खबर इस वक्त पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से आ रही है. जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण लोकसभा से सांसद डॉ संजय जायसवाल को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गत लोकसभा चुनाव का है. बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ संजय जायसवाल पर घोड़ासहन थाना में लोगों को भड़काने और मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के नगरवा स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर 12 मई 2019 को मतदान के दौरान मारपीट हुई थी. जिसके बाद डॉ संजय जायसवाल सहित नौ लोगों पर घोड़ासहन थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग ने जांच का जिम्मा एएसपी शैशव यादव को सौंपा गया था.
जांच के दौरान एएसपी ने मामले को सही पाया था. जिसके बाद एएसपी ने सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार करने और गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया है.
Comments are closed.