Abhi Bharat

सहरसा : एनसीसी कैडेटों ने की महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

राजा कुमार

सहरसा जिले के सोनबरसा राज स्थित एमएचएम महाविद्यालय ने शुक्रवार को एनसीसी पदाधिकारी, कैडेटों एवं अतिथि शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई.

बता दें कि उक्त कार्यक्रम एनसीसी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की गई थी. जिसमें साफ सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय  परिसर से कूड़े कचरे को एकत्र कर जलाया गया. मौके पर मौजूद महाविद्यालय एनसीसी पदाधिकारी नानटून पासवान ने उपस्थित कैडेटों को स्वच्छता की मुहिम अपने गांव समाज तक फैलाने की मुहिम छेड़ने का आग्रह किया. साथ ही जागरूकता फैलाने के संदेश को भी आगे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी देश सेवा में अहम भूमिका निभा रही है.

कार्यक्रम में अतिथि सहायक प्राचार्य ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ मनोज कुमार, अंग्रेजी विभाग के डॉ सतीश कुमार दास, मैथिली विभाग के मो नूरुद्दीन, रसायन शास्त्र विभाग के अर्जुन कुमार एवं राजनीतिक विज्ञान के दीपेश कुमार के साथ एनसीसी कैडेट विराट सिंह, प्रेम कुमार सिंह, चंदन कुमार, सिद्धि राज, छोटू कुमार, सानू कुमार, लक्ष्मण, चुनचुन कुमार, आदेश यादव, शुभम कुमार ठाकुर, समरजीत कुमार व विभूति आनंद सहित अन्य कैडेट शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.