Abhi Bharat

बेगूसराय में लूट की पिकअप के साथ छ: अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

नूर आलम

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों रिफाइनरी ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर अपराधियों द्वारा पटना जा रही एक पिकअप वैन लूट मामले में शामिल छ: अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गयी पिकअप को भी बरामद कर लिया है.

सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए एएसपी बेगूसराय राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के गोदरगामा निवासी रामकिशोर कुंवर के पुत्र निकेश कुमार, नावकोठी थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी विद्यासागर सिंह के पुत्र गौरव कुमार, और चन्द्रभूषण सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह, मुफसिल थाना क्षेत्र के भैरवार निवासी शंकर सिंह के पुत्र मनीष कुमार, रतनपुर ओपी क्षेत्र के पिपरा निवासी मुकेश सिंह के पुत्र करण कुमार व खगड़िया जिला के सोनवर्षा निवासी स्व फुलेना झा के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्वीफ्ट गाड़ी नम्बर डीएल4सी-8925, दो देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, लूटी गई मोबाइल, लूटी गई गाड़ी का नंबर प्लेट, गाड़ी की चाभी, एक फर्जी नंबर प्लेट, जिसपर बीआर09एम-4938 अंकित है आदि भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना समेत अन्य घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

छापेमारी दल में बरौनी के पुअनि सुनील कुमार सिंह, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, एसफसीआई ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार, लाखो ओपी अध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, नगर थाना पुअनि रंजन कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि जितेन्द्र कुमार, जेड मोबाइल मे रंजीत कुमार, राजीव कुमार, अमीर आलम आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.