Abhi Bharat

नालंदा : मकान में विस्फोट, दो लोग जख्मी

प्रणय राज

नालंदा से बड़ी खबर है. जहां सिलाव थाना इलाके के कोयरीटोला में बुधवार की देर शाम एक मकान में अचानक हुए भयानक विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा. विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी और थानेदार मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली.

बताया जाता है कि मकान रिशु कुमार का है जो अक्सर बंद रहता था. बुधवार को दो व्यक्ति घर में खाना बनाने आये इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने यो विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी गूंज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दिया. विस्फोट में मुन्ना कसेरा और गोपाल कसेरा जख्मी हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं डीएसपी ने बताया कि विस्फोट कैसे हुआ और इसके कारण का पता लगाया जा रहा है. जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलाई गयी है.

You might also like

Comments are closed.