कटिहार : निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार के निजी नरसिंग होम में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. वहीं शर्म और संवेदना इतनी भी नही रही कि मासूम की मौत के बाद भी नरसिंग होम बच्चा अस्पताल का प्रबंधन पैसे के लिए मृतक मासूम के परिजनों पर पैसे के लिए दबाब बनाते रहे.
बताया जाता है कि कटिहार के मोंगरा की रहने वाली पूनम देवी ने 11 दिन पहले अपने एक महीने के मासूम को बुखार की इलाज के लिए शहर के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम बच्चा अस्पताल में एडमिट कराया. लेकिन उस मां को क्या मालूम कि नर्सिंग होम से उसका बच्चा स्वस्थ हो कर नही बल्कि मासूम का जनाजा ही निकलेगा.
मृतक मासूम की माँ पूनम देवी और मासूम के पिता पन्ना लाल ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृत मासूम की माँ ने बताया कि नर्सिंग होम प्रबंधन को इलाज के लिए कही से भी जुगाड़ कर 40 हजार रुपये दिए, लेकिन डॉक्टर द्वारा और पैसे के इंतजाम के लिए कहा गया. वहीं जब इस बाबत अस्पताल प्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
Comments are closed.