सीवान : जीरादेई में पैक्स चुनाव हेतु नामांकन प्रारम्भ, धारा 144 लागू
रवि प्रकाश
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड कार्यालय के मनरेगा भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रारम्भ हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 30 नवम्बर से लेकर 2 दिसम्बर का चलेगी तथा 6 दिसम्बर को नाम वापस लेने की तिथि है. चुनाव 13 दिसम्बर को सम्पन्न होगा.
बता दें कि शनिवार को नामांकन के प्रथम दिन कुल आठ उमीदवारों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन कराया. जिसमे बढ़या से बिश्वनाथ यादव, अकोल्हि से सुशीला देवी, हसुआ से सुनिल कुमार सिंह, सकरा से प्रकाश कुमार सिंह, जीरादेई से अब्दुल मनान, विज्ञान सिंह, चाँद पाली से महताब अहमद व गडार से राजकुमार शर्मा शामिल हैं.
नामांकन के समय सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय पहुँचे और अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाते रहे. वहीं प्रसाशन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है. प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी शुनिल कुमार गोंड ने बताया कि किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है.
Comments are closed.