Abhi Bharat

मुंगेर : अभाविप ने कैंडल मार्च निकाल डॉ प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धांजलि

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर इकाई द्वारा हैदराबाद के शमसाबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के गैंग रेप के बाद हत्या से विचलित कार्यकर्ताओं ने संध्या शहर में कैंडल मार्च किया. कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से शहीद स्मारक तक पैदल कैंडल मार्च के बाद यहां आकर डॉ प्रियंका रेड्डी के चित्र को रखकर उस पर पुष्प चढ़ाए एवं दीप जलाए तत्पश्चात सभाओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी. वहीं सरकार से घटना में संलिप्त लोगो को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया.

इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि डॉक्टर  प्रियंका शाम के समय स्कूटी से अपने घर जा रही थी रास्ते में टायर पंचर होने के कारण उसे रुकना पड़ा. कुछ लोग उसे दिखावे हेतु मदद करने के लिए आए. थोड़ी ही देर बाद प्रियंका का मोबाइल  स्विच ऑफ हो गया. दूसरे दिन उसका शव लहूलुहान अवस्था में मिला. जिसमें  सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आई. घटना की पुरजोर निंदा देश पैमाने पर हो रही है और प्रियंका को न्याय की मांग उठ रही है.

कैंडल मार्च में राहुल सिंह गौतम राज, सुमित चौधरी, रौशन चौधरी, समरूप सत्यम, शशि चौधरी, मनीष प्रजापति, सौरव, आशीष, दिलीप व शुभम चौधरी सहित कई थे.

You might also like

Comments are closed.