भभुआ में स्कूली बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया वस्त्र दान
रजनीश गुप्ता
कैमूर के भभुआ डीपीएस के छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अनोखी पहल की है. यहाँ बाढ़ पीड़ित बच्चों के लिए स्कूली बच्चो ने अपने वस्त्र दान दिए. जिसे शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया.
बताया जाता है कि बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण 440 लोगो की मौत हो गई और 1.71 करोड लोग बाढ से प्रभावित हैं. 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार के बाढ पिडीत बच्चों के लिए भभुआ डीपीएस के छात्रों ने अनोखी पहल करते हुए अपनी तरफ से वस्त्र दान दियें. डीपीएस के छात्र आकाश कुमार ने बताया कि बाढ आने से सैकडो लोगों के घर बार उजड गये हैं. जिससे उनके बच्चों को पहने के लिए कपड़े भी नहीं हैं. इसलिए हम सभी छात्र अपने अपने स्कूल ड्रेस भेज रहे है ताकि बाढ़ में सब कुछ गवाने वाले बच्चे अपने शरीर को ढक सके. डीपीएस के छात्रो ने कहा कि रक्तदान से भी बढकर वस्त्र दान है.
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सभी को आगे आना चाहिए. उसी कड़ी में स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बाढ़ से पीड़ित बच्चे जिनके पास पहनने के लिए कपडा तक नहीं है. उन बच्चों को स्कूल द्वारा वस्त्र भेजा जा रहा है. वहीं इस वस्त्र दान कार्यक्रम में यदुवंशम ट्रस्ट के माध्यम से भी कपड़ा दान दिया गया.
Comments are closed.