मोतिहारी : बाइक की खातिर दहेज दानवों ने ले ली विवाहिता की जान
एम के सिंह
दहेज दानवों ने पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को एक विवाहिता की जान ले ली. जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव में दहेज दानवों ने दहेज में महज एक बाइक नहीं मिलने के कारण गला घोंट कर विवाहिता को मार डाला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चिरैया थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है.
बताया जाता है कि 28 वर्षीया मृतका नेहा देवी ग्रामीण संजीव पंडित की पत्नी थी. उसको एक पुत्र और एक पुत्री है. मृतका की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. दहेज में बाइक की मांग को लेकर हमेशा ससुराल वालों द्वारा नेहा की पिटाई की जाती थी. इसी क्रम में ससुराल वालों ने आज गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी है. चिरैया के थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद के अनुसार शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छौड़ादानो थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव स्थित मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों के आते ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
खैर, जो हो लेकिन बिहार में दहेजबंदी के बावजूद विवाहिता की हत्या राज्य सरकार और पुलिस के लिए खुली चुनौती है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
Comments are closed.