सीवान के दाहा नदी में नहाने के दौरान कूदने का विडियो बनाते दो युवक डूबे, एक की लाश बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में दो युवको की दाहा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नवका टोला गाँव स्थित दाहा नदी की है. दोनों युवक नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गये थे. रविवार की सुबह एक युवक का शव नदी से निकला गया जबकि दुसरे की तलाश जारी है.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम शहर के पाल नगर मोहल्ले से आठ-दस की संख्या में युवक ओरमा दाहा नदी में नहाने गये थे. जिसमे पालनगर निवासी संतोष चौबे का पुत्र सौरभ चौबे और राजदेव सिंह का बेटा रोहित सिंह भी शामिल था. नदी में नहाने के दौरान सौरभ ने उपर पुल पर जाकर वहां से नदी में खुद के कूद कर नहाने और रोहित से इसका मोबाइल से विडियो बनाने के लिए बोला. जिसके बाद रोहित विडियो बनाने लगा. सौरभ ने पुल से जैसे ही नदी में छलांग लगायी वह गलत दिशा में नदी में गीर गया और तेज धार में बहने लगा जिसके बाद रोहित उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन नदी की तेज धार में दोनों बह कर डूब गए. वहीं दोनों को डूबता देख उनके बाकी सभी दोस्त नदी से निकल कर घर भाग आये और दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों के परिजन बेतहासा घटना स्थल पर भागे. लोगों ने घटना की जानकारी महादेवा ओपी को दी तो महादेवा ओपी ने मुफस्सिल थाना में जाकर इसकी शिकायत करने की बात कही. तब लोगो ने जाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन को इसकी जानकारी दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष गोताखोरों को सूचित कर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन दोनों में से किसी युवक का कुछ पता नहीं चल सका.
वहीं सुचना के बाद शनिवार की देर रात मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नदी में उतर कर दोनों युवको की तलाश शुरू की. जिसके बाद रविवार की सुबह एक का शव निकला गया जबकि दुसरे के शव की तलाश जारी है. बरामद शव रोहित का बताया जा रहा है.
Comments are closed.