सीवान : पुलिस ने कराई प्रेमी-युगल की शादी, मैरवा के चननियाडीह मंदिर में विधिपूर्वक हुआ विवाह
संदीप यति
सीवान के मैरवा में शनिवार को पुलिस का एक अलग रु देखने को मिला. जहां पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी कराकर अनोखी मिसाल पेश की.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह मैरवा थाने में पहुंच अपने को एक दूसरे का प्रेमी बताते हुए तथा एक दूसरे के बिना नहीं जी पाने की बात कहते हुए एक प्रेमी युगल मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से अपने लिए न्याय की गुहार करने लगा. जिसके बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दोनों की उम्र तथा पते आदि की पड़ताल कर दोनों के परिजनों तथा कुछ संभ्रांत लोगों को बुलाकर उनसे इसकी चर्चा की. प्रेमी युगल के परिजन समझाने बुझाने के बाद दोनों की शादी को तैयार हो गए. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों की शादी सभी की रजामंदी से मैरवा के चननिया डीह मंदिर में करायी.
गौरतलब है कि दूल्हा मैरवा के नवलपुर का छोटू शर्मा तथा दुल्हन धरहरा की निशा कुमारी हैं. पुलिस की देखरेख में दहेज रहित हुए इस विवाह के पश्चात दोनों के परिजन राजी खुशी अपने घर को विदा हुए. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली की प्रसंशा कर रहे हैं.
Comments are closed.