नवादा : गुपचुप तरीके से चल रहे शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में जावा महुआ शराब को किया गया नष्ट
सन्नी भगत
नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ शराब की बरामदगी कर उसे नष्ट किया है. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर गाँव की है.
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गुपचुप तरीके से राजा देवर गांव पहुंच कर छापेमारी की गई. मौके पर भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण, बर्तन समेत महुआ निर्मित 50 लीटर शराब का घोल बरामद हुआ. वहीं जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया गया. हालांकि पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा.
उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर टोले मे चोरी-छिपे शराब बनाकर बेची जा रही है. जिस पर तत्काल छापेमारी की गई. इस दौरान 50 लीटर महुआ निर्मित शराब का घोल, चार हजार किलो शराब बनाने का जावा महुआ तथा उपकरण बरामद हुए. बरामद महुआ से हज़ारों लीटर शराब बनाई जा सकती है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त कारोबारियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
Comments are closed.