Abhi Bharat

सीवान के तरवारा में जदयू कार्यकर्त्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लिया स्वेच्छा दान

अभिषेक श्रीवास्तव

पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार में जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नेतृत्व में उतरी बिहार में आई भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की दर्द को कूछ हद तक बांटने और उनकी जरूरत की सामग्रियों की पूर्ति के लिए स्थानीय व्यवसाइयों से उनके सामर्थ्य के अनुसार स्वेच्छा से चंदा लिया गया.

इस कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि जिस प्रकार व्यवसायियों का सहयोग मिल रहा है, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि जनभावना से हम दुःख की खाई को बहुत हद तक पाट सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ़ पार्टी प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी राजद पर हमलावर दिखे. प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग लालू यादव को पीड़ितों व शोषितों का मसीहा मानते हैं आज वे देख लें कि बिहार दुःख के भवंर में फंसा हुआ है और राजद पटना में अपनी शक्ति प्रदर्शन करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजद की रैली में जितना धन खर्च किया जा रहा उससे बाढ़ पीड़ितों की बहुत सी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि लालू यादव गरीबों के पोषक नहीं बल्कि शोषक हैं.

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मूर्तूजा अली कैसर, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नाथ महतो, अब्दुल करीम रिजवी, विधायक श्याम बहादुर सिंह के भाई ठाकुर अमरजीत सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता सोहैल अहमद, राकेश मिश्रा, रामेश्वर सिंह, प्रेम गिरी, अमर नाथ मांझी, अशोक गिरी व अशोक प्रसाद सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.