देश बचाओ-भाजपा भगाओ महारैली के लिए सीवान से राजद कार्यकर्त्ताओं का जत्था पटना रवाना
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित होने भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली मे शामिल होने के लिए शनिवार को सीवान से राजद नेताओं और कार्यकर्त्ताओं का जत्था रवाना हुआ. राजद नेता अवध बिहारी चौधरी और राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में हजारों के संख्या में लोगों ने पटना के लिए प्रस्थान किया. जाने से पूर्व अवध बिहारी चौधरी और परमात्मा राम ने जेपी चौक स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं महाराजगंज से भी दस्तकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मराज कसेरा के नेतृत्व मे सैकड़ों राजद कार्यकर्ता रैली मे भाग लेने के लिए पटना के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर पूर्व काबिना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस बार की रैली ऐतिहासिक होगी. हर धर्म व मजहब से जुड़े लोग रैली में जाने का मन बना चुके हैं. इससे विपक्षी पार्टी घबरा गई है. वहीं राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि जिले से हजारो की तादाद में राजद समर्थक और कार्यकर्त्ता पटना के लिए रवाना हो रहें हैं. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि देश बचाओ भाजपा भगाओ जरूरी है क्योंकि भाजपा देश की सामाजिक धारा एवं समरसता को कमजोर कर रही है. भाजपा अपने दमनकारी नीतियों, विद्वेष, घृणा, नोटबन्दी एवं जीएसटी लाकर देश के आमलोगों एवं व्यवसाइयों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. भारत के संविधान के जगह आरएसएस के संविधान को थोपना चाहती है. दस्तकार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भरत ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ शोषित-पीड़ित एवं वंचितों अधिकारों को फिरकापरस्त के हाथों बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश भाजपा गठजोड़ सृजन घोटाले की उपज है. जनता की अदालत में जबाव देना होगा. राजद नेता राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि लालू के देश बचाने भाजपा भागने का संकल्प भारत के संप्रभुता की रक्षा करना है.
महाराजगंज राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय ने कहा कि महाराजगंज से पटना मे आयोजित होने वाले 27 अगस्त को राजद की महारैली मे युवाओं की भागेदारी ऐतिहासिक होगी. उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा झूठ का सहारा लेकर राज करना चाह रही है. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अजय माझी, गौहर अली, श्यामसुन्दर ठाकुर, रवि कुमार, किशोर यादव, रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, नजीवुर, मो मुस्लिम आदि शामिल थे.
Comments are closed.