रामगढ़ : मतदाता सर्वे हेतु बीएलओ एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा
खालिद अनवर
रामगढ़ में सोमवार को मांडू प्रखंड कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु गठित स्वीप कोषांग द्वारा बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता सर्वे हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही साथ सर्वे के दौरान आ रही दिक्कतों को भी किस प्रकार से ठीक करना है पर चर्चा की गई.
ऐसे क्षेत्रों में जहां पिछले बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत 40 फ़ीसदी से भी कम रहा, उन जगहों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने चिंता जाहिर की तथा इस बार उन सभी मतदान केंद्रों पर विशेष रुप से ध्यान देने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
बता दें कि स्वीप कोषांग द्वारा यह पता करने के उद्देश्य से कि किस कारणवश कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अन्य क्षेत्रों से कम रहा है एक सर्वे ऐप का निर्माण किया गया है. इसी एप्प का इस्तेमाल कर बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सर्वे किया जा रहा है. बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं लोगों के घर तक जाकर उनके द्वारा बताए गए कारण को उस ऐप में डाल रही है जिस पर कार्य कर विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को इस बार के विधानसभा चुनाव में बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments are closed.