मोतिहारी : गरीबों के हमदर्द सीपीआई नेता स्व त्रिलोकीनाथ सिंह की स्मृति में हुआ कंबल का वितरण
एम के सिंह
सीपीआई नेता स्वकामरेड त्रिलोकीनाथ सिंह गरीबों के सच्चे हितैषी थे. जीवन पर्यन्त उन्होंने गरीबों के हक के लिए काफी संघर्ष किया. उक्त बातें केसरिया नपं के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने रविवार को सीपीआई नेता व जिला परिषद के पूर्व सदस्य स्व त्रिलोकीनाथ सिंह की स्मृति में रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया गढ़ स्थित उनके आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि स्व त्रिलोकी नाथ सिंह की कमी हमारी पार्टी हमेशा महसूस करेगी. वहीं अपने संबोधन में सीपीआई नेता स्व सिंह के बड़े सुपुत्र अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनके पिताजी ने गरीबों की सेवा का जो रास्ता दिखाया है उस रास्ते पर हमलोग हमेशा चलते रहेंगे. सीपीआई नेता स्व कामरेड त्रिलोकीनाथ सिंह के सुपुत्र अरुण कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह की ओर से आयोजित सादे समारोह में कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत स्व सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति सुमित्रा देवी ने गरीब महिलाओं को अपने हाथों कंबल देकर किया
इस दौरान केसरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर केसरिया के वरीय चिकित्सक डॉ राजेंद्र सिंह, सीपीआई नेता काशीनाथ प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, गया प्रसाद, नारायण किशोर राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार पाठक, नारद सिंह, अधिवक्ता चंद्रभूषण सिंह, गुंजन सिंह, चंद्रिका सहनी एवं नारद सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.