कैमूर : राजेन्द्र सरोवर के पार्क में स्वतंत्रता सेनानी बद्री प्रसाद आर्य की प्रतिमा लगाने को लेकर एकजुट हुईं राजनीतिक पार्टियां
विशाल कुमार
भभुआ में स्वतंत्रता सेनानी बद्री प्रसाद आर्य के नाम का बोर्ड को प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर कई राजनीतिक पार्टियां एक साथ जन आंदोलन पर उतारू हो गयी हैं. जिसको लेकर शनिवार को राजनीतिक पार्टियों ने एक बैठक की.
बता दें कि राजेंद्र सरोवर के एक पार्क में स्वतंत्रता सेनानी बद्री आर्य की प्रतिमा लगनी थी. लेकिन उसमें भभुआ विधायक अपने पति स्व आंनद भूषण पांडेय की प्रतिमा लगाना चाहती थी जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने डीएम से बताया कि जिस पार्क में दिवंगत विधायक का प्रतिमा लग रहा है. वह जमीन एनएच की है. इसके बाद डीएम ने रोक लगा दिया.
बहरहाल, जहां विधायक अपने पति की प्रतिमा लगाना चाहती थी तो वहीं कई राजनीतिक दल स्वतंत्रता सेनानी का प्रतिमा लगाना चाहते थे. जिसको लेकर उस पार्क में जिला प्रशान ने किसी को प्रतिमा लगाने से रोक लगा दी है जिसको लेकर कई अब राजनीतिक पार्टियां जन आंदोलन करने की तैयारी कर रही हैं.
Comments are closed.