Abhi Bharat

नवादा : प्रेस दिवस पर समाहरणालय में संगोष्ठी आयोजित, डीएम कौशल कुमार ने पत्रकारों को दी प्रेस दिवस की शुभकामनाएं

सन्नी भगत

नवादा में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समहारणालय में स्तिथ सभागार में जिले के पत्रकारों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मीडिया समाज को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश की बदलती पत्रकारिता का स्वागत है, बशर्ते वह अपने मूल्यों और आदर्शों की सीमा-रेखा कायम रखें. मीडिया और प्रशासन के आपसी समन्वय से जिले को अस्थिर करनेवाले असामाजिक तत्वों के मंसूबे फेल हो गए. डीएम ने कहा कि जिलेवासियों ने हाल के दिनों में साम्प्रदायिक सद्भाव का जो सामंजस्य पेश किया है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और मीडिया में समन्वय बेहद जरूरी है. समाज को विकास के मार्ग पर ले जाने में दोनों की महती भूमिका होती है. उन्होंने जिले के पत्रकारों को प्रगतिशील पत्रकारिता की अपील की. वहीं उन्होंने जिले के पत्रकारों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने भी एक दूसरे को बधाई दी.

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम रतन सिंह रत्नाकर, राम जी प्रसाद, डॉ अशोक प्रियदर्शी, सुधीर कुमार, विनय पांडेय, सन्नी भगत, संदीप कुमार, अमन सिन्हा, सुनील कुमार, मनमोहन कुमार व अमित कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

You might also like

Comments are closed.