चाईबासा : वाहन चेकिंग में अवैध लोहे से लदा ट्रक बरामद, ट्रक चालक फरार
संतोष वर्मा
चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध लोहे से लदे ट्रक को बरामद किया है.
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के आदेशानुसार, वाहन चेकिंग करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम में थाना प्रभारी हाटगम्हरिया थाना प्रभारी एवं माइनिंग इंस्पेक्टर गणेश चन्द्र परिडा व पुलिस निरीक्षक झीकपानी को शामिल कर कासीम बाजार मोड़ पर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान गठित टीम द्वारा गाडी नंबर गाडी नंबर यूपी 50 बीटी 8145 ट्रक रोकने का इशारा किया गया, तो चालक गाड़ी रोक कर कुद कर भाग गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चालक भागने में सफल रहा.
वहीं जब गाड़ी की जांच की गई तो गाडी में ड्राइवर का लाइसेंस पड़ा मिला. जिसमें चालक का नाम गोलू यादव ग्राम इनारेपुर पोस्ट कुमहारा, थाना तावरपूल जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पाया गया. गाड़ी का सत्यापन किया गया तो उक्त वाहन मालिक का लाल बहादुर पाठक आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उक्त गाड़ी में ओवरलोड तथा माइनिंग से संबंधित कुछ भी कागजात नहीं पाया गया एवं गाड़ी मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. साथ ही माईनीज से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. जिसके बाद खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर हाहगमरिया थाना में एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें 420/467/468/414- 34 भादवि 4/21एक्ट एम एम डी आर एक्ट 1957 झारखंड मिनिरल्स प्रीवियस ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज सेक्शन 20/17 सेक्शन 11नियम 20/17 कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चालक गोलू यादव को बना कर मामला दर्ज किया गया है.
Comments are closed.