चाईबासा : जगन्नाथपुर के पोकाम में चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवरात, दो चोर पकड़ायें
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस ने एक बार फिर गुरुवार को अपनी सक्रियता ओर तत्परता का परिचय देते हुए घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि में पोकाम निवासी वनविहारी प्रधान के घर में चोरी होने की सूचना मिली थी तो जगन्नाथपुर पुलिस उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोकाम पहुची तो घटना सही पाया. वहीं ग्रामीणों ने भागते हुये एक चोर झगडू चम्पिया को मौके से पकड़ लिया था. पूछताछ के पश्चात पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए दूसरे चोर महेश्वर नायक को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला :
पोकाम निवासी बनविहारी प्रधान के घर बीते रात को चार चोर चोरी के नियत से घुस गए ओर अलमीरा और बक्सा को तोड़कर लाखो रुपये की सोने के जेवरात चुरा लिया. अलमीरा और बाक्सा तोड़ने की आवाज़ से घर के मालिक बनविहारी प्रधान का नींद खुल गई. वह आवाज़ सुनकर उठा और आवाज़ आ रहे कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि चार चोर घर मे घुसकर चोरी कर रहे है. चोर को देखकर वह जोर से चोर चोर चिल्लाने लगा तो चारो सोना और सामान लेकर भागने लगे. वहीं चोर चोर की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग जग गए और लोगो ने दौड़ाकर एक चोर झगड़ू चम्पिया को मौके से पकड़ लिया. चोर पकड़ने के पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाटाजैत मुखिया राय भूमिज को दी. जिसके बाद मुखिया ने तत्काल दुरभाष से इसकी सूचना थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दी.
इसके बाद जगन्नाथपु पुलिस मौके पर पहुच गई और पकड़े चोर एवं ग्रामीणों को लेकर थाना वापस आया. घर मालिक के लिखित आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है तथा छापामारी करते हुए दूसरा चोर माहेश्वर नायक को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार इसमें अब तक दो की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो आरोपी फरार है.
Comments are closed.