सहरसा : पंचगछिया स्थित मंदिर से राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की करोड़ो की मूर्ति चोरी
राजा कुमार
सहरसा से बड़ी खबर है. जहां अब भगवान भी सुरक्षित नहीं रहे. पुलिस ना तो इंसानों की सुरक्षा में सक्षम है और ना ही भगवान की सुरक्षा ही उनसे सम्भव है. सहरसा के पंचगछिया गाँव में डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्थापित राम-लक्ष्मण की मूर्ति को शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की गयी मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पंचगछिया के वार्ड नंबर 11 स्थित मंदिर में राम और लक्षमण की मूर्ति स्थापित थी. शनिवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी परिसर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से राम-लक्ष्मण की मूर्ति को गायब पाया. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को तुरन्त दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.
इधर, मूर्ति चोरी होने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी श्यामसुंदर चौधरी ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि लालन हंस कुटी पंचगछिया के वार्ड नंबर 11 ठाकुरबारी से राम-लक्ष्मण की अष्टधातु मूर्ति अज्ञात चोरों ने चुरा ली है, जिसकी कीमत करोड़ो में है. श्यामसुंदर चौधरी के मुताबिक उनके पूर्वजों के द्वारा करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व मंदिर परिसर में राम-लक्ष्मण की मूर्ति को स्थापित की गयी थी. यहां पर प्रत्येक रविवार को रामायण गोष्ठी और हर वर्ष महोत्सव होता है जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता है.
Comments are closed.