बेगूसराय में भरद्वाज गुरुकुल में मना संस्कार दिवस
नूर आलम
बेगूसराय के भारद्वाज गुरुकुल के संस्थापक जवाहर लाल भारद्वाज जी का 67वां जन्मदिन रविवार को विद्यालय में संस्कार दिवस के रूप में मनाया गया.
Read Also :
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, अणुव्रत गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से किसानों की स्थिति को उजागर किया. बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहाँ से लाओगे उसी प्रकार से किसान नहीं बचेंगे तो रोटी कहाँ से लाओगे. इस संदेश को होरी नामक नाटक के द्वारा बताया गया. जिसका निर्देशन हृषिकेश कुमार ने किया. वहीं देश प्रेम की भावना को जागृत करने वाले दो प्रस्तुति ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया. वहीं विद्यालय के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने आह्वान किया कि कम से कम अपने अंतिम संस्कार के लिए ही सही एक पौधा जरूर लगाएं. जबकि विद्यालय के चेयरमैन जवाहर लाल भारद्वाज ने अभिभावकों से निवेदन किया कि घर एवं समाज में माहौल का ख्याल रखें क्योंकि बच्चे माहौल से बहुत कुछ सीखते हैं,बनते या बिगड़ते हैं.
मौके पर डॉ सुरेश प्रसाद राय, संजय सिंह पूर्व मेयर, डॉ राहुल, डॉ मुरारी मोहन, दीनानाथ सुमित्र, प्रफुल्ल मिश्र, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, ओम प्रकाश, अशोक कुमार सिन्हा, मोहन कुमार, संजय कुमार, आनंद रमण, नवल किशोर झा, मधुकर, मुरारी अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं सैकडों अभिभावक मौजूद रहें.
Comments are closed.