Abhi Bharat

नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मंडलकारा से दो कैदियों को किया गया मुक्त

सन्नी भगत

नवादा में बुधवार को मंडलकारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए. सर्वप्रथम जेल अधीक्षक महेश रजक जेल उपाधीक्षक रामविलास दास के द्वारा बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वहीं कारा लिपिक राजीव कुमार दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक गौरव व प्रोग्रामर अनंत कुमार के साथ-साथ अनेक कैदियों ने राष्ट्रपिता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया.

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने बताया कि विधि विभाग एवं गृह कारा विभाग के निर्देशानुसार गांधीजी के 150वीं जयंती के अवसर पर मंडल कारा नवादा से दो कैदी राजेश चौधरी पिता बच्चू चौधरी और दूसरा राजबल्लभ चौधरी पिता बच्चों चौधरी ग्राम भदोही पर नवादा को जेल प्रशासन नवादा के द्वारा दोनों कैदियों को पुष्प माला पहनाकर और दोनों को गांधीजी के एक एक पुस्तक उपहार स्वरूप देकर मुक्त किया गया.

वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक द्वारा बापू का प्यारा भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाते हुए उन दोनों कैदियों को गेट तक लाकर उन्हें मुक्त किया गया. संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर संगीत सीख रहे कैदियों ने बापू के अनेक भजन जाकर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया. “वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे” बापू का प्यारा भजन के साथ-साथ भक्ति गीत “राम का भक्त हनुमान बड़ा प्यारा है” गाकर सभी कैदियों को तालियां बजवाने पर विवश कर दिया. समय-समय पर सभी कैदियों ने भी साथ में जाकर कार्यक्रम को खूब सजाया.

You might also like

Comments are closed.