Abhi Bharat

नालंदा : पर्व-त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले जायेगें जेल, आईजी संजय सिंह ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

प्रणय राज

https://youtu.be/2YuG-LoXr5g

नालंदा में शुक्रवार को आगमी पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए पटना प्रमंडल के आईजी संजय सिंह नालंदा पहुँचे. जहाँ उन्होंने ने एसपी, डीएसपी और नगर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सुरक्षा दृष्टिकोण से अब तक के किये गए कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगमी दुर्गापूजा, दीपावली और छठ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खासकर दुर्गापूजा में थानास्तर पर सभी आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही लाइसेंस लेने के समय प्रत्येक पूजा समिति को दस दस सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर देने होगें.

इसके अलावा त्योहारों के मौके पर अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे किसी तरह के अफवाह को फैलाता है तो उसका त्योहार जेल के अंदर गुजरेगा. ऐसे लोगों से पुलिस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से निपटने के लिए तैयार है.

You might also like

Comments are closed.