सीवान : महाराजगंज में बिजली बिल में गड़बड़ी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुख्य गेट पर बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
उपभोक्ताओं का आरोप है कि व्यापक तौर पर बिजली बिल में धांधली हो रहा है. जिसको लेकर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न गाँवो से सैकड़ों की संख्या में अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुँचे तथा धरना देकर अपनी माँगों को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहें. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी बिल वसूली की आड़ में व्यापक तौर पर धांधली कर रहे हैं, जिसमें बिजली बिल मनमाने तरीके से वसूला जा रहा है. पहले विधुत विभाग के कर्मियों द्वारा बिना मीटर रीडिंग लिए प्रत्येक महीने पैसे ले लिया गया,फिर मीटर रीडिंग करके दोबारा पैसा वसुला जा रहा है.
उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग के गलत रवैए से तंग आकर उपभोक्ता काफी परेशान है. वहीं विद्युत बिल नहीं जमा करने पर विभाग के द्वारा कनेक्शन काट देने की धमकी दी जा रही है और वहीं विभाग की लापरवाही से गत माह पहले 15 हजार रुपए का बिजली बिल कुछ ही माह में 20 हजार हो गया. ब्याज दर इतना है कि आखिर गरीब व्यक्ति के लिए पहाड़ हो जाता है. अधिकतर मामलों में विभाग की लापरवाही के कारण अपने ही बिजली बिल में सुधार कराने के लिए उपभोक्ता को लंम्बी फजेहत झेलनी पड़ती है फिर भी उपभोक्ताओं के समस्या जस की तस बना रहता है. यदि यथाशीघ्र बिजली बिल में सुधार नहीं हुआ तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
धरना प्रदर्शन करने वालो में अनुप सिंह, शिवजी तिवारी, चंदन कुमार, बंटी सिंह, विशाल सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
Comments are closed.