नवादा : नकली शराब का खेल जारी, भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
सन्नी भगत
नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात रजौली समेकित जाँच चौकी पर वाहन जाँच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही एक इंडिका कार में विभिन्न जगहों में छुपा कर रखी 15 प्लास्टिक की गैलन क़रीब 550 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया. वहीं मौक़े से उत्पाद विभाग की टीम ने दो कारोबारियों को गिरफ़्तार कर लिया.
बता दें कि दोनो कारोबारियों की पहचान नवादा जिले के क़ादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के हरला गाँव निवासी धनंजय और राजू कुमार के रूप में हुई है. वहीं उत्पाद विभाग के एसआइ श्याम कुमार तुद्दु ने बताया कि रोज़ की तरह वाहन जाँच अभियान चल रहा था. समेकित जाँच चौकी पर वाहन जाँच के क्रम में देर रात झारखंड के कोडरमा की ओर से आ रही इंडिका कार जिसका वाहन संख्या WB 12C 6062 में से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद हुआ और मौक़े से दो कारोबारियो को गिरफ़्तार किया गया है.
फिलवक्त, उत्पाद अधिनियम के तहत दोनो कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनो धंधेबाज को न्यायायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया है.
Comments are closed.