कैमूर : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की झुलसकर मौत

विशाल कुमार

कैमूर में शनिवार को आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हो गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहा गाँव की है.
बताया जाता है कि महिला मवेशी के लिए घास लाने गई थी. इसी दौरान गर्जन के साथ बिजली चमकने के बाद आकाशीय बिजली महिका के ऊपर गीर गयी. जिससे महिला की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय मंत्री बृज किशोर बिंद ने परिजनों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन के द्वारा चार लाख रूपये मुआवजे की राशी देने का निर्देश दिया.
Comments are closed.