बेगूसराय : विश्व बंधुत्व दिवस पर विचार गोष्ठी-सह-कविता पाठ आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में बुधवार को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर ग्रामायण संस्था द्वारा भाग्य नारायण कन्या महाविद्यालय बरौनी फ्लैग और तेघड़ा टीप्स कैम्पस में विचार गोष्ठी सह कविता पाठ का आयोजन किया. सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित गया. जिसमें शिरकत करने आए दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
इस अवसर नॉलेज इग्लिश एकेडमी स्कूल के निर्देशक रजनीश कुमार चौधरी ने कहा कि भाईचारा एक ऐसा शस्त्र है जिसके माध्यम से समाज मे अमन और शांति का संदेश देकर एक सुंदर समाज का निर्माण कर सकते है, आईए विश्व बंधुत्व दिवस पर सभी जाति धर्म से हट कर भाईचारा का संदेश देकर विश्व बंधुत्व दिवस को सार्थकता प्रदान करें.
मौके पर प्रो विनोद, प्रो अशोक कुमार, अभिषेक सिंह, प्रीतम झा, अनुज झा, कन्हैया पोद्दार व दिव्या भारती आदि ने अपने विचार दिए. कार्यक्रम के अंत मे टिप्स प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों छात्र छत्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. सभा का संचालन सत्यजीत ‘सोनू’ ने किया.
Comments are closed.