मोतिहारी : नहीं रहे प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर के भूमिदाता जैनुल हक खां, मंदिर को जमीन देकर पेश की थी मिशाल
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया-बहुआरा में श्री महावीर स्थान न्यास समिति पटना की ओर से प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर के भूमिदाता और सामाजिक सौहार्द का मिशाल पेश करते हुए कई दिनों तक देशी-विदेशी मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले मो जैनुल हक खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. जिले के केसरिया प्रखंड अन्तर्गत कुंडवा गांव के निवासी मो खान ने 98 वर्ष की उम्र में आज अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे दो पुत्र और पांच पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये है. उनकी पत्नी का देहांत पांच वर्ष पूर्व हो गया था.
उक्त जानकारी देते हुए मरहूम जैनुल हक खान के भतीजा व जिला सीपीआई के नेता अतीक अहमद खान ने बताया कि स्वर्गीय खान इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी और हिंदू-मुस्लिम एकता के समर्पित हस्ताक्षर थे. जवानी के दिनों में काफी मशहूर ठेकेदार और जिले के एक नामी-गिरामी पहलवान भी थे. सीपीआई नेता के मुताबिक प्रस्तावित रामायण मंदिर के निर्माण के लिए मरहूम जैनुल हक खान और उनके दो स्वर्गीय भाईयों क्रमशः मैनुल हक खान और जमील अहमद खान के परिजनों ने मिलकर अबतक अपनी करीब पांच एकड़ जमीन श्री महावीर स्थान न्यास समिति को प्रस्तावित मंदिर के निर्माण के लिए दिया है. अतीक अहमद खान ने बताया कि उनके जनाजे की नमाज रविवार की सुबह नौ बजे उनके पैतृक गांव कुंडवा में अता की जाएगी.
प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर के प्रमुख भूमिदाता जैनुल हक खान के निधन पर बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. आज जारी अपने शोक संदेश में आचार्य कुणाल ने कहा कि मरहूम जैनुल साहब एक नेकदिल इंसान होने के साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके निधन से हमने एक धरोहर खो दिया है. किशोर कुणाल ने मरहूम जैनुल साहब की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर के अध्यक्ष ललन सिंह ने जैनुल हक खान के निधन को अपूरणीय क्षति बतलाया है.
उनके निधन पर केसरिया के विधायक डॉ राजेश कुमार, हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक बब्लूदेव, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, भाजपा के राष्ट्रीय नेता मंयकेश्वर सिंह, केसरिया के प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उपप्रमुख दुष्यंत कुमार राजू, मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव, सीपीआई नेता अतीक अहमद खान, राजेन्द्र सिंह, नेजामुद्दीन खान, पूर्व मुखिया जफरुल्लाह खान एवं आप नेता शादाब अहमद खान ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Comments are closed.