चाईबासा : थाना परिसर में मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के धिपासाई गांव से सरकारी कार्य मे बढ़ा पहुंचाने के मामले फरार अभियुक्त कल्लू कुम्हार उर्फ मुकेश कुम्हार को मंगलवार के सुबह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि इसी वर्ष फरवरी माह में धिपासाई की एक महिला पड़ोस के रहने वाले फुटू कुम्हार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते थाना में काण्ड दर्ज करवाने गई थी. वहीं फुटू कुम्हार, कल्लू कुम्हार एवं अन्य ने मिलकर थाना में ही वादिनी महिला के साथ मारपीट किया था तथा वादिनी को बचाने आये पुलिस वाले से भी उलझते हुए सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाये थे कुर्सी भी तोड़ी थी. थाना प्रभारी द्वारा उपरोक्त लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा एवं मारपीट का कांड दर्ज किया गया था. कांड दर्ज होने के पश्चात फुटू कुम्हार की गिरफ्तारी हुई थी तथा कल्लू कुम्हार सहित बाकी फरार चल रहा था.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 13/19 के अभियुक्त कुल्लू कुम्हार उर्फ मुकेश कुम्हार घर मे है. त्वरित करवाई करने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकती है, इसी सूचना पर कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि उमेश प्रसाद एवं जिलाबल के जवानों ने मिलकर मंगलवार के सुबह अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसे जेल भेज दिया है.
Comments are closed.