नवादा : मंडलकारा में कैदी की मौत को लेकर कैदियों ने किया हंगामा, बज़ानी पड़ी पगली घंटी, सड़क पर भी परिजन कर रहें प्रदर्शन
सन्नी भगत
नवादा मंडलकारा में शुक्रवार को एक कैदी की मौत हो गयी. जिसके बाद कैदियों ने जेल के अंदर जमकर बवाल किया. वहीं कैदियों के हंगामे को देखकर जेल में पगली घंटी बजानी पड़ी. मृत्त कैदी का नाम दिनेश यादव था, जो कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पूरा गांव का निवासी था. वह जदयू का पंचायत अध्यक्ष था. मारपीट के मामले में उसने सरेंडर किया था.
बता दें कि दिनेश यादव की मौत के बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना जेल प्रशासन के द्वारा दिनेश यादव के परिजनों को दी गयी. जिसके बाद आनन फ़ानन में परिजन सदर अस्पताल पहुँचें. परिजनों का आरोप है कि उसे इलाज की सुविधा नहीं दी गयी. उनका आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से दिनेश यादव की मौत हुई है.
वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि तबियत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गयी है. उधर, साथी कैदी की मौत के बाद जेल में बंद कैदियों ने जमकर हंगामा किया जिस कारण जेल में पगली घंटी बजानी पड़ी. फिलवक्त, जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद परिजन शव को सड़क पर रख जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं.
Comments are closed.