Abhi Bharat

गोपालगंज : अंडे की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 30 लाख की शराब के साथ मुख्य सप्लायर सहित तीन गिरफ्तार

राजेश कुमार

https://youtu.be/4j09V5Kj1eY

गोपालगंज में बल्थरी चेकपोस्ट के समीप से उत्पाद विभाग 30 लाख की शराब बरामद किया है. वहीं टीम ने मुख्य सप्लायर के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. उक्त शराब तस्करी कर हरियाणा के सोनीपत से हाजीपुर के लिये जा रही थी. जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई गई है.

बताया जाता है कि अंडे के आड़ में 300 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर ट्रक में रखी गई थी. जब्त शराब को ट्रक सहित गोपालगंज उत्पाद विभाग के डीपो में लाया गया जहां शराब की गिनती शुरू की गई. करीब 300 कार्टन में 30 लाख की शराब की तस्करी हरियाणा के सोनीपत से हाजीपुर के लिए की जा रही थी.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक इस मामले हरियाणा के मुख्य शराब कारोबारी और दो अन्य कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि शराब की इस खेप को हाजीपुर के लिए लाया जा रहा था. जिसे हाजीपुर के किसी मनीष कुमार को सप्लाई करना था, लेकिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तार मुख्य कारोबारी ने बताया की वो पैसे के लिए आया था. लेकिन उत्पाद विभाग ने उसे होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार सभी कारोबारियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.