सीवान : पटना उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति सह इंस्पेकटिंग जज ने किया महाराजगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के उदघाटन को लेकर पटना उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति सह इंस्पेकटिंग जज मोहित कुमार साह ने शनिवार को महाराजगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय स्थल पहुँच व्यवहार न्यायालय के आधारभूत संरचना सहित अन्य कई प्रकार के विभिन्न विषयों पर गहन रूप से निरीक्षण किया.
बता दें कि व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण में शनिवार को हाईकोर्ट के इंस्पेकटिंग जज मोहित कुमार साह एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के आगमन से पूर्व अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय सहित शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर हर चौक चौराहों पर ट्रेफिक व्यवस्था भी पुरी तरह मुस्तैद किया गया था. वहीं साफ सफाई के साथ पुरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में हाईकोर्ट के जज के आने को लेकर गुलजार दिख रहा था. निरीक्षण के दौरान हाईकोर्ट के इंस्पेकटिंग जज मोहित कुमार साह ने व्यवहार न्यायालय को लेकर अनुमंडल कार्यालय के पिछे बनने वाले भवन के खाली स्थल सहित निर्माण होने वाले व्यवहार न्यायालय तक आने जाने का सड़क का भी उन्होंने निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि इससे पूर्व शहर के शहीद स्मारक के बगल में व्यवहार न्यायालय के लिए शुरूआत करने को लेकर बनें चंद्रशेखर पुस्तकालय में सरकार द्वारा न्यायालय के लिए उपलब्ध कराए गए उपस्कर, इजलास सहित अन्य सामग्री के अलावा भवन के एक-एक कमरे का भी उन्होंने अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान महाराजगंज व्यवहार न्यायालय के लिए होने वाले सारे सर्तो को पुरा होने के बाद भी व्यवहार न्यायालय की उदघाटन 15 अगस्त से पहले होने के सवाल पर उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए उन्होंने हाईकोर्ट के लेबल पर डिसाइड करने की बात कही.
मौके पर एसडीओ मंजीत कुमार, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, अमोद कुमार भानु, गजेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह, बसंत कुमार उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविकांत उपाध्याय, विजय तिवारी, राकेश कुमार, नीरज कुमार, भारतभूषण भास्कर, संजय उपाध्याय, सुशील कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.
Comments are closed.