Abhi Bharat

चाईबासा : लोक लेखा समिति के सदस्यों ने किया विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी, सचेतक सत्तारुढ़ दल विमला प्रधान एवं समिति के सदस्यों द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया.

समिति के सदस्यों ने स्थल अध्ययन यात्रा के दौरान सबसे पहले वंडर ऑन व्हील्स के माध्यम से जिले के स्कूली छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के प्रयासों से संबंधित क्रियाकलापों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत समिति के अध्यक्ष एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक के द्वारा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था राज्य के हर एक जिलों में होनी चाहिए ताकि राज्य अंतर्गत सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ सके. समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड एवं अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर, चाइल्ड केयर यूनिट, एमटीसी के साथ नर्सिंग कौशल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था से समिति के सदस्य काफी प्रसन्न नजर आए. समिति के सदस्यों के द्वारा नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता एजाज़ अनवर के साथ जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी शामिल रहे.

You might also like

Comments are closed.