Abhi Bharat

मुंगेर : हथियारों की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/9hKuJX3McGw

मुंगेर पुलिस के द्वारा हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर हथियार तस्करी के काले धंधे में लिप्त पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लोकल मेड एक कार्बाइन, दो मैगजीन और 30 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया है. हथियार तस्कर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है.

बता दें कि मुंगेर अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है. यहाँ के हथियारों की मांग राज्य ही नहीं पुरे देश में है. इस कारण तरह-तरह के अवैध हथियार देशी कट्टा से लेकर कार्बाइन और एके 47 का निर्माण और बिक्री की जाती है. पुलिस इन अवैध हथियार तस्करों के धंधे को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. लेकिन हथियार तस्कर कम लागत में ज्यादा मुनाफा की लालच में किसी न किसी रूप में हथियार तस्करी की धंधे में संलिप्त रहते है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदबारा शर्मा टोला में दीपक मंडल के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से एक लोकल मेड कार्बाइन, दो मैगजीन और 30 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया.

पुलिस ने इस मामले में दीपक मंडल और उसकी पत्नी सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि दीपक मंडल पूर्व में भी हथियार तस्करी का धंधा करता था और जेल भी जा चुका है. साथ ही एसपी ने ये भी खुलासा किया कि दीपक मंडल के शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो जाने के बाद उसकी पत्नी सीमा देवी ने इस हथियार तस्करी के साम्राज्य की कमान को अपने हाथों में थाम लिया और हथियार तस्करी के धंधे लिप्त हो गई थी.

You might also like

Comments are closed.