शिवहर : सुगिया कटसरी हत्याकांड का शूटर कुख्यात अपराधकर्मी जंगी झा दो साथियों के साथ गिरफ्तार
कन्हैया कुमार
शिवहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चर्चित सुगिया कटसरी हत्याकांड का के शूटर और कुख्यात अपराधकर्मी जंगी झा को उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गत 8 जून 2019 को शिवहर थाना अंतर्गत ग्राम सुगिया कटसरी गांव में सोने लाल साहनी एवं इंद्र देव साहनी दोनों सगे भाई को सुगिया कटसरी थाना जिला शिवहर के अपराधकर्मी जंगी झा पिता कन्हाई झा एवं उनके दो गुर्गे के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जिसमे जख्मी इंद्रदेव सहनी की मृत्यु हो गई थी एवं जख्मी सोनेलाल सहनी वर्तमान में इलाजरत है. इस संदर्भ में शिवहर थाना कांड संख्या 124/19 दर्ज की गई थी.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ही निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, शिवहर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, थानाध्यक्ष पुरनहिया विजय कुमार, पिपराढी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कराई गई. जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी दल द्वारा पिपराढी लूट कांड एवं अन्य अपराध में शामिल अभियुक्त हर्ष उर्फ हर्षवर्धन मिश्रा पिता पवन मिश्रा साकिन अंबा कला थाना पिपराढी जिला शिवहर को ग्राम अंबा कला से गिरफ्तार किया गया. उसी की निशानदेही पर सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. छापेमारी दल द्वारा पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया बांध स्थित ग्राम खैरा पहाड़ी गांव से अपराध कर्मी जंगी झा जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोली चलाई थी तथा उसके साथ दो और मोटरसाइकिल पर सवार अपराध कर्मी कन्हाई झा साकिन सुगिया कटसरी थाना शिवहर एवं अवनीश पिता महेश झा साकिन मेथौरा थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी को दो पिस्टल एवं 41 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पूरनहिया थाना कांड संख्या 63/19 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि यह जातीय भावना तथा बदले की भावना से ग्रसित होकर हत्या की गई. जंगी झा शिवहर थाना ढाका थाना के क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी है जिसको गिरफ्तार कर अपराध रोकने की पहल की गई है.
Comments are closed.