Abhi Bharat

गढ़वा : जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अनशन पर बैठे अनशनकारियों को एडीएम ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

विवेक चौबे

गढ़वा जिले के कांडी अंचल कार्यालय के समक्ष पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में अनसन पर बैठे चोका निवासी कृष्ण मोहन दुबे व निर्मला कुंवर ने अनशन समाप्त किया. अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगरई ने दोनों अनशनकारियों को अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.

वहीं एसी व सीओ ने अनसन कारी को लिखित आश्वासन भी दिया कि एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी ने अनसनकारी को आश्वासन दिया कि आपकी माँ के नाम पर एक यूनिट बाबा भीमराव आवास की स्वीकृति दी जाएगी. दस दिनों के अंदर बैंक खाते में पहली किस्त भेज दी जाएगी. अनशनकारी कृष्ण मोहन दुबे ने पदाधिकारियों से यह भी जानना चाहा कि यह एक सप्ताह का दिया गया भरोसा टूट तो नही जाएगा न. इसपर पदाधिकारियों ने पूर्ण विश्वास देते हुए कहा कि सरकारी काम मे थोड़ा समय लगता ही हैं. आप प्रशासन व पदाधिकारी पर भरोसा करें.

विदित हो कि पिछले तीन दिनों से चोका निवासी कृष्ण मोहन दुबे ने अपनी रैयती जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए आमरण अनशन पर थे.

You might also like

Comments are closed.