Abhi Bharat

बेगूसराय : मौसमी फल नहीं मिलने पर दर्जनों छात्र शिकायत करने पहुंचे बीआरसी

नूर आलम

बेगूसराय के बलिया में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीमती अनार देवी सेठानी मध्य विद्यालय बलिया के दर्जनों बच्चे मौसमी फल नहीं मिलने की शिकायत करने प्रखंड शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंच गए. बच्चों ने आरोप लगाया कि उन्हें मध्याह्न भोजन में मौसमी फल नहीं दिया जा रहा है.

वहीं विद्यालय के शिक्षक बच्चों को समझा-बुझाकर विद्यालय वापस ले आए और उन्हें दो-दो दाना किसमिस देकर शांत रहने के लिए कहा लेकिन बच्चों की जिद पर अड़े रहने के कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य को बाजार से केला मंगवा कर देना पड़ा तब जाकर बच्चों का गुस्सा शांत हुआ. 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय से लेकर मध्य विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का काम कर रही है. भोजन का रोस्टर भी हर एक दिनों के लिए अलग-अलग है शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन के साथ साथ अंडा भी दिया जाना है. वहीं अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को मौसमी फल देने का प्रावधान है.

You might also like

Comments are closed.