नालंदा : पिता को गोली मारने पहुँचा युवक लोडेड कट्टा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रणय राज
आज के दौर में अपना खून भी अपना नहीं हो पाता है. जिस औलाद के लिए माँ-बाप मंदिर-मस्जिद जाकर मन्नतें मांगते हैं. वही पुत्र बड़ा होकर उसी माँ-बाप के खून का प्यासा हो जाता है. कुछ इसी तरह की घटना बिहार थाना इलाके में घटी है. जहाँ संपत्ति विवाद में पिता की गोली मार हत्या करने पहुँचे पुत्र को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस को बरामद किया है.
पकड़ा गया युवक खैराबाद मोहल्ला निवासी मिथलेश यादव का पुत्र लाली यादव है. नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह अपने साथियों की मदद से पिता को गोली मारने आया था. वहीं गिरफ्तार युवक की मानें तो पूर्व में वह कर्ज लेकर ऑटो खरीदा था. अपने बुरे आदतों के कारण से वह ऑटो का कर्ज नहीं चुका पाया जिसके कारण उसे ऑटो बेचना पड़ा. ऑटो बेचने के बाद भी वह महाजन का कर्ज नहीं चुका पाया और धीरे धीरे कर्ज में डूबता चला गया. करीब 4 लाख से अधिक का कर्ज हो जाने पर महाजन द्वारा रुपए मांगने पर वह अपने हिस्से के जमीन को बेचना चाहता था. जिसका विरोध उसके पिता किया करता था.
इसी विरोध के कारण वह पिता को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मोहल्ले के एक कॉलेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
Comments are closed.