बेगूसराय : बाल मजदूरी के लिए ले जाये जा रहे छः बच्चों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय में मानव तस्करी के जरिए मजदूरी कराने बाहर जा रहे छः नबालिग बच्चों को बेगूसराय रेल पुलिस ने कटिहार-पटना इंटरसिटी से बरामद किया है. इस दौरान तस्कर गिरोह के एक सदस्य को भी पकड़ा गया है.
बता दें कि गिरफ्तार तस्कर खगडि़या जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र स्थित माड़र निवासी मो सजाद है. सभी बच्चे भी गांव का श्रीचंद सदा का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, आठ वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, भदई सदा का दस वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, योगी सदा का 12 वर्षीय पुत्र शिव कुमार, मानो सदा का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार तथा इंदल सदा का 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को आरपीएफ को सूचना मिली कि कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में खगडि़या जंक्शन पर छह बच्चों को लेकर चढ़ा है और सभी बच्चों को लेकर बख्तियारपुर में उतरने के बाद दूसरे ट्रेन से मजदूरी कराने बाहर ले जाएगा. जिसके बाद इसकी रैकी शुरू कर दी गई तथा ट्रेन के बेगूसराय में रुकते ही आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एएसआई मनोज कुमार एवं बेगूसराय बाल गृह के प्रवेक्षक पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने छः नबालिग बच्चों के साथ उसे लेकर जा रहे युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद सभी बच्चों को बाल गृह तथा तस्कर गिरोह के सदस्य को जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.