Abhi Bharat

बक्सर : देश की सेवा करते जिले का एक लाल शहीद, पिता ने कहा गर्व है अपने बेटा पर

नीतीश कुमार

बक्सर से बड़ी खबर है. जहां के मुरार पंचायत के कोन्हि गांव के सुशील कुमार देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए.

शहीद सुशील के पिता जीवनी ने बताया की सुबह 5 बजकर तीस मिनट पर आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट का फोन मेरे नंबर पर आया और उन्होने बताया कि आपका बेटे की ड्यूटी अरुणाचल के बड़गाम मे लगी थी, जहां जंगल मे सर्च अभियान चल रहा था. उसी समय नक्सलियो ने हमला कर दिया. इस हमले मे आपका बेटा शहीद हो गया.

जैसे ही ये खबर पिता को लगी पिता बेसुध हो गये लेकिन घर मे इनके सिवा घर को ढांढस बंधाने वाला कोई नही था. घर मे अपनी पत्नी लक्ष्मीना देवी को जैसे तैसे इस खबर को बताया. खबर सुनते ही लक्ष्मीना देवी तथा सुशील की तीन बहने बेहोश हो गई. दोनो बहनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन दोनो बहनो की हालत नाजुक थी. डाक्टर ने इन्हे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इस हृदयविदारक घटना को देखकर उपस्थित लोगों के आँखे नम हो गई थी. सुशील के पिताजी भरत सिंह बताते है कि दो साल पहले ही इनके बेटे की नौकरी आईटीबीपी मे लगी थी. तीन भाइयो मे सबसे छोटा भाई सुशील था. एक भाई की नौकरी सीआरपीएफ मे हुई है दूसरा भाई ड्राइवर है तथा तीसरा सबसे छोटा सुशील ही था. सुशील पढ़ने मे होनहार था. अपने ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद ही इसने नौकरी प्राप्त कर ली थी.

You might also like

Comments are closed.