चाईबासा : दो देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में पीएलएफआई सदस्य संतोष मुण्डा के इशारे पर क्षेत्र में अपराधिक घटना का अंजाम देने वाले बिरसा भुईया व रोशन भुईयां को बुधवार पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के दिशा निर्देश पर मनोहरपुर पुलिस गिरफ्तार करने सफलता हांसिल की.
इस सबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्व एक गुप्त सूचना मिली. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महता के द्वारा सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर तथा सीआरपीएफ 174 बटालियन के सहायक समादेष्टा के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन किया गया. छापामारी दल अपने एसओपी का पालन करते हुए सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु गई. इस क्रम में छापामारी दल के द्वारा गोयराबेड़ा के आगे घने जंगल से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कियि गया. जिनके पास से दो देशी कट्टा (एक लूटा हुआ) तथा दो जिन्दा गोली बरामद हुआ.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि 6 जून को इन्होने ही अपने साथियों के साथ बानो थाना अंतर्गत बालू घाट पर एक जेसीबी तथा दो हाईवा को आग के हवाले किया था तथा वहां पर फायरिंग भी किया गया था. इनके विरुद्ध आन्दपुर थाना कांड सख्या 10/19 तथा धारा 25(1-b)a/26/35 आर्मस एक्ट दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
Comments are closed.