बाढ़ : एएसपी लिपि सिंह की अनुशंसा पर दो थाना प्रभारी व एक दारोगा निलंबित
आर्यन पांडेय
बाढ़ में एएसपी लिपि सिंह की अनुशंसा पर पटना एसएसपी गरीमा मल्लिक ने बाढ़ अनुमंडल के दो थाना प्रभारी समेत एक दरोगा को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि एएसपी लिपि सिंह की अनुशंसा पर जिन लोगो पर कार्रवाई हुई है उनमे मरांची थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और घोसावरी क बृजेन्द्र सिंह शामिल हैं. मरांची के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पर अवैध बालू कटाई में तस्करो के साथ साठ गांठ का आरोप लगा है. वहीं घोसवरी के प्रभारी बृजेन्द्र सिंह पर आरोप है कि पीड़ितों से बेहतर व्यवहार नही करते थे. इनके अलावे भदौर के कार्यकारी प्रभारी पर भी अवैध बालू कटाई में लापरवाही का आरोप लगा है.
गौरतलब है कि इन थाना क्षेत्रो में कई बार एएसपी लिपि सिंह ने छापेमारी किया है. पर थाना प्रभारी एएसपी की बातों पर ध्यान नही देते थे. एएसपी ने सभी को लाइन में योगदान देने को कहा है.
Comments are closed.