Abhi Bharat

सीवान : क्षत्रिय समाज का वार्षिक चिंतन शिविर आयोजित

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/Jga2vLcr004

सीवान जिले के दरौंदा प्रखण्ड के पकवलिया ढेबर गांव स्थित दक्ष नर्सिंग कॉलेज के परिसर में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं समावेशी क्षत्रिय विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में क्षत्रिय समाज के वार्षिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया.

क्षत्रिय समाज में जन्में सर्व-समाज के लोकनायक भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह तथा वीर नायक महाराणा प्रताप का स्मरण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प के साथ दीप प्रज्वलित कर चिंतन शिवर का विधिवत उद्घाटन किया गया. राष्ट्रगान के बाद आगत अतिथियों का स्वागत भाषण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष जितेश सिंह ने किया.

शिवर के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सह जदयू राज्य परिषद के सदस्य अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव समावेशी समाज का निर्माण करता है. उन्होंने बताया कि इतिहास साक्षी है हमारे कुल के शूरवीरो ने सबको साथ लेकर राष्ट्र की रक्षा की. उन्होंने बताया कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं अपितु यह परम्परा है, जो देश व समाज की रक्षा के लिये उत्पन्न हुआ. छोटू सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज को अपनी विरासत बचाने के लिये कठिन तप व संकल्प की जरूरत है.

You might also like

Comments are closed.