नालंदा : जिले में कुल 54.6 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले बार की अपेक्षा 7 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान
प्रणय राज
नालंदा में रविवार को इस भीषण गर्मी में भी मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. उत्साहित मतदाताओं के कारण ही संध्या 6 बजे तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुए जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव से 7 प्रतिशत अधिक है.
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इसके लिए जिले के मतदाताओं को अपनी ओर से बधाई दी है. उन्होंने बताया कि जिला स्वीप आइकॉन द्वारा पिछले 4 माह से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि युवा वोटरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके कारण 7 प्रतिशत अधिक मतदान हो सका. उन्होंने बताया कि नालंदा कॉलेज ईवीएम जमा किए जा रहे है. इसके लिए विधान सभा बार काउंटर बनाए गए हैं. जमा ईवीएम को सीधे वज्र गृह में रखे जायेगें जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी पैरा मलेट्री फोर्स को दी गयी है.
वहीं नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही 6 वाहनों को भी जप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि ओवरऑल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
Comments are closed.