Abhi Bharat

कैमूर : लोक सभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान कराने को लेकर मतदानकर्मी रवाना, कुल 17 लाख 83 हजार 802 मतदाता करगें 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

विशाल सिंह

https://youtu.be/SeaxOC_HzSc

कैमूर में सातवे चरण के चुनाव को लेकर शनिवार को मतदानकर्मी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. मतदानकर्मियों को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने पूरी सिख देकर रवाना किया.

बता दें कि जिला प्रशासन ने चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है. 19 मई को होने वाले मतदान के बारे में बताया कि सासाराम संसदिय क्षेत्र में मतदान-रामगढ, मोहनियां, करगहर में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जबकि भभुआ, चैनपुर, चेनारी एवं सासाराम में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान किया जाएया.

चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी हैं. जिसमें 10 परूष व3 महिला हैं. वहीं कुल मतदाता 17,83, 802 हैं. जिनमे पुरूष 935244 एवं महिला 848529 व अन्य 29 मतदाताहैं. वहीं कुल 1927 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. महिला और दिव्यांग मतदाताओ के लिए अलग से मतदान केंद्र होंगे. जिसमें विशेष सुविधा रहेंगी. 566 दंडाधिकारी को तैयात किया गया है.

वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा कि पुख्ता व्यवस्था की गई है. जिसमें 17 पारामिलिट्री कम्पनी लगाई गई है और 4300 जिला पुलिस बल के जवान. किसी भी अप्रीय घटना होने पर 7 मिनट में निपटा जा सकेगा. डीएम और एसपी ने जिला वासियो से अपिल किया कि आप वोट जरूर दे, जिससे मजबूत लोक तंत्र का निर्माण हो सके.

You might also like

Comments are closed.