सीवान : रघुनाथपुर व हुसैनगंज में दीपांकर भट्टाचार्य ने की सभा, भाकपा माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव के लिए मांगा वोट
राहुल कुमार सिंह / ज्योति कुमार सिंह
सीवान में शनिवार को रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर और हुसैनगंज में भाकपा माले के प्रत्याशी अमरनाथ यादव के चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शिरकत किया.
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जनता ने पांच साल झेला है अब नही झेलेगी. हिंदू-मुस्लिम सब इस देश के नागरिक हैं, किसी को नागरिकता की प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. आज बिहार सरकार द्वारा शराब माफियाओं को भारी छूट तथा गरीबों को जेल दी जा रही है. यह चुनाव मोदी वन नीति से बदला लेने का चुनाव है क्योंकि इन्होंने बिहार की बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है. यह लोग गाय के नाम पर देश में उन्माद वह अशांति फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान की केंद्र सरकार दोहरी नीति वाली है साध्वी प्रज्ञा को कैंसर रोग के नाम पर बेल मिल जाता है, वहीं लालू जी की तबीयत वाकई में बहुत खराब है यह डॉक्टरों की रिपोर्ट बताती है फिर भी उन्हें बेल मिलना तो दूर की बात है उनके परिवार के सदस्यों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा आज देश का संविधान खतरे में है. कभी नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं कभी भी बीजेपी के साथ नही जाऊंगा, आज फिर पलटी मार दिये. गरीबी आकलन करते हुए कहा जिसके पास 5 एकड़ जमीन होगा उसे आरक्षण का लाभ मिलेगा. गुजरात मे किसानों पर लेज कंपनी ने मुकदमा कर दिया कहा कि ये हमारा पेटेंट किया हुआ है, आप इसे उगा नही सकते.
हालांकि इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया कि बिहार में जो भी गठबंधन हुआ है वह उस तरह का नहीं बन पाया है जिस तरह का होना चाहिए, लेकिन फिर भी इसका फैसला जनता को करना है बिहार में नीतीश का केवल नाम चल रहा है बल्कि काम तो योगी जी कर रहे हैं. पूरी बिहार सरकार बीजेपी की निगरानी नहीं चल रही है. सीवान के मतदाताओं से मैं अपील करता हूं कि वे असली चौकीदार चुने नकली नहीं. साथ ही उन्होंने कहा चंद्रशेखर ने कुछ प्रण किया था कि विदेश में कभी दंगा नहीं होने देंगे, बेरोजगार आरक्षण के लिए लड़ेंगे उनकी इस सोच को आगे लेकर चलना है. समाज में एकता व अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ हमें वैसा सांसद देना है जो गरीबों की किसानों की समस्याओं को मजबूती के साथ सांसद भवन में रख सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला सचिव भाकपा माले नईमुद्दीन अंसारी के द्वारा की गई. वहीं इस अवसर पर इसरार अहमद जिलाध्यक्ष इंसाफ मंच, गीता कुमारी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष भाकपा माले, मनोज बैठा व असगर अली समेत के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.