नालंदा : सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने हिलसा थाना का घेराव कर डीएसपी के साथ की हाथापाई
प्रणय राज
https://youtu.be/5BVAP4ykUaY
नालंदा में हिलसा थाना इलाके के खाकी बाबा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन छात्राओं को कुचल दिया. जिससे एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो छात्रा जख्मी हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने न केवल टायर जलाकर आगजनी की बल्कि पुलिस के ऊपर पथराव और हिलसा थाने पर हमला भी बोल दिया. जिससे तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. यही नहीं आक्रोशित लोगों ने हिलसा डीएसपी के साथ हाथापाई भी की.
दरअसल, बिस्कुरवा ग्राम की तीन छात्राएं हिलसा मध्य विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही थी इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इन लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा फतुहा मार्ग को जाम कर आगजनी की. वही सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया जिससे पुलिस को मौके से हटना पड़ा.
बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को थाने ले आई. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के ऊपर हमला बोल दिया. जिससे विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. आक्रोशित लोगों को समझाने आए डीएसपी के साथ भी लोगों ने हाथापाई की उसके बाद ग्रामीण जबरन शव को थाने से लेकर पुनः घटनास्थल पहुंच गए और फिर बवाल शुरू कर दिया. यही नहीं आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर इस्लामपुर हटिया ट्रेन को भी रोक दिया. तकरीबन तीन घण्टे से ज्यादा समय तक लोग बबाल मचाते रहे. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप और मुआवजे की राशि का चेक प्रदान करने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा सका. मृतका निशी कुमारी विनय कुमार की पुत्री थी. घायलों में रिशू कुमारी और अंशु कुमारी शामिल हैं. दोनों घायलो का इलाज हिलसा में किया जा रहा है.
Comments are closed.