पाकुड़ : गैस चूल्हे से घर में लगी आग, बाइक सहित हजारों का सामान जलकर राख
मक़सूद आलम
पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में एक घर में आग लगने से बाइक सहित हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे की है. आगलगी की यह घटना गैस चूल्हे में खाना बनाने के दौरान घटी.
जानकारी के अनुसार, गांव के मुबारक करीम के घर में आग लगी थी. मुबारक करीम की पत्नी गैस चूल्हे से खाना बना रही थी. उस वक्त घर के बच्चे सहित सभी सदस्य घर के अंदर बैठे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई. जिससे घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग किसी तरह जान बचाकर घर से निकल पाए.
वहीं आगलगी में घर में रखी बाइक जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होने लगे और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद जब तक आग को बुझाते, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. मकान मालिक मुबारक करीम ने कहा कि जैसे ही आग लगी, हम लोग पूरी तरह भयभीत हो गए. किसी तरह जान बचाकर घर से निकले. जान-माल का तो नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बाइक और घर में रखा सारा सामान जल गया है. करीब साठ हजार रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं. किसी तरह एक पुरानी बाइक खरीदी थी, वह भी जल गयी मैं और मेरा पूरा परिवार सड़क पर आ गए हैं.
वहीं घटना के संबंध में अंचल अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसी घटना हुई है तो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए पहल करेंगे.
Comments are closed.